शाजापुर : कल दिल्ली से होगा शाजापुर के रवि का उदय,

शाजापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद को लेकर अटकलें बढ़ती ही जा रही है क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष अशोक नायक के कार्यकाल की समाप्ति के बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति लंबित है पार्टी के भीतर विभिन्न गुटों और नेताओं के बीच इस पद के लिए भारी प्रतिस्पर्धा चल रही है और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चाएं और कायस लगाया जा रहे हैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया जारी है जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता की राय और संतुलन को ध्यान में रखा जा रहा है और रखना भी चाहिए क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं से ही चलती है ऐसे ही वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ रवि पांडे पूर्व जिला महामंत्री कार्यकर्ताओं के दिल में बसते हैं बूथ से लेकर विधानसभा तक के कार्यकर्ताओं के दिल में बसने वाले डॉक्टर रवि पांडे भारतीय जनता पार्टी शाजापुर जिला अध्यक्ष के प्रबल हकदार हैं जिले के हर कार्य करता कि मांग है ऐसे ओजस्वी कार्यकर्ता को संगठन की और से एक मौका मिलना ही चाहिए जो पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के हकदार है मालवा 24 न्यूज़ की टीम ने जब शाजापुर जिले में भाजपा के जिला अध्यक्ष के लिए सर्वे किया तो हर गांव नगर से एक ही नाम सामने आया डॉक्ट रवि पांडे परंतु पार्टी का निर्णय सर्वमान होगा क्योंकि दावेदारी तो अनेकों कार्यकर्ताओं ने की है परंतु पार्टी कल किसको जिला अध्यक्ष का ताज पहनती है या फिर किसको महारानी बनती है

🔴📝शाजापुर जिला ब्यूरो  मनोज जोशी🎤____________________________
मुख्य संपादक ईशाक खान
मालवा News 24x7

Post a Comment

0 Comments