मक्सी- मक्सी निवासी होटल संचालक आरिफ शेख पिता अनवर शेख के साथ मक्सी थाना क्षेत्र के कपालिया के 10 लोगों ने एकमत होकर मारपीट की और उसे गम्भीर घायल कर दिया एवं उसकी होटल का सामान तोड़फोड़ दिया,ओर जमकर उत्पाद मचाया, फरियादी की रिपोर्ट पर तराना पुलिस ने अपराध क्रमांक 421 धारा 296 115,(2 ) 324 (2) 351 (3) एवं धारा 3(5) के अंतर्गत आरोपी शैलेंद्र राजपूत, लखन राजपूत ओर आठ अन्य निवासी कपालिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया है । तराना थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादी ने अपने भतीजे सुफियान व टीपू सुल्तान के साथ थाने पर आकर बताया कि कनासिया नाके पर चाय व किराने की दुकान चलाता हूं आज 26 जुलाई 2025 को दिन में करीब 11:00 बजे में दुकान पर था तभी ग्राम कपालिया का शैलेंद्र राजपूत आया और मुझे उधारी में समान मांगने लगा तो मैंने उसे उधारी में सामान देने से मना कर दिया तो वह कह कर गया कि तुम रुको मैं तुम्हें अभी बताता हूं तुम मुझे सामान उधर नहीं दे रहे हो उसके बाद दिन में करीब 1:30 बजे शैलेंद्र राजपूत व लखन सिंह राजपूत उनके अन्य साथियों के साथ आए और मेरे साथ मारपीट की गालियां बकी दुकान में रखा हुआ सामान तोड़फोड़ दिया कांच की बर्निया तोड़ दी गल्ला फेंक दिया और कहा कि अगर आइंदा समान उधार नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे आरोपियों की मारपीट से आरिफ शेख के दोनों पैर की पिंडली बाएं तरफ कंधे पर सिर पर कनपटी दाहिने तरफ सीने में पीछे कमर में चोट आई है फरियादी की रिपोर्ट पर दो नाम जद शैलेंद्र राजपूत और लखन राजपूत निवासी ग्राम कपालिया एवं अन्य आठ व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और घायल को उज्जैन के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
____________________________
मुख्य संपादक ईशाक खान
मालवा News 24X7
0 Comments