मक्सी : जिला स्तरीय शालेय शतरंज क्रीडा प्रतियोगिता फेम गुरुकुल अकादमी मक्सी में आयोजित

मक्सी : जिला स्तरीय शालेय शतरंज क्रीडा प्रतियोगिता फेम गुरुकुल अकादमी मक्सी में आयोजित की गई आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री विवेक दुबे व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बाबूलाल गोयल के निर्देशानुसार फेम गुरुकुल अकादमी में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल प्रभारी व प्राचार्य श्री पदम सिंह जी देथलिया सर के द्वारा सरस्वती माता का पूजन व माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और बाहर से आए श्री गिरिराज जी सोलंकी सांदीपनी विद्यालय गुलाना दिनेश राय बालक विद्यालय शुजालपुर सिटी नगर कुंदन पटेल शा. उ .मा. वि.मोहम्मदपुर मचनाई हिमांशु पाटीदार विजय ठाकुर सभी शिक्षकगण आए जिसमें फेम गुरुकुल अकादमी के बालक बालिकाओं में अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 10 बालक बालिकाओं ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के *संचालक श्री अखिलेश मंडलोई सर विद्यालय प्राचार्या श्री मति सुनीता तोमर मेम व उप प्राचार्य जॉनसन डेविड सर* व सभी स्टाफ ने सभी खिलाडियो को बधाई दे कर संभाग स्तर पर चयन होने की शुभकामनाएं प्रेषित की । प्रतियोगिता में आज कुछ पुराने छात्र छात्राओं ने सहयोग किया खेल युवा कल्याण विभाग शाजापुर से युवा समन्वयक श्री उमेश जी देथलिया सर ने भी सहयोग प्रदान किया 

Post a Comment

0 Comments