प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बाइक सवार भारी मात्रा में आरडीएक्स (RDX) लेकर जा रहा था। अचानक हुए विस्फोट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही इछावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विस्फोट के कारणों और आरडीएक्स की पुष्टि को लेकर जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।
0 Comments