तहसील कार्यालय के समक्ष की जोरदार नारेबाजी
मक्सी। गत दिनों पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना पर जिला प्रशासन ने दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की थी। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन संभागीय अध्यक्ष मनोज जैन के आदेश में बुधवार 11:00 बजे मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मक्सी तहसीलदार गौरव पोरवाल एवं पटवारी श्री राम केलोदिया को सौंपा गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम देवड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को प्रताड़ित करने के लिए लगातार दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करे नहीं तो पत्रकारों का आंदोलन पूरे प्रदेश में बढ़ेगा। जिला प्रशासन ने सक्सेना को प्रताड़ित करने के लिए एक साधारण सूचना पत्र की तामिल किसी बड़े आदतन अपराधी या स्थायी वारंटी की तर्ज पर कराई। साथ ही उनको धौंस धपट देकर अवैधानिक कार्यशैली को भी अपनाया, जिसकी शिकायत मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्थानीय इकाई द्वारा की गई है। इस संबंध में शुजालपुर मंडी पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन भी दिया गया है। श्री जैन ने बताया कि सक्सेना पर कार्रवाई करने गए अधिकारियों ने उपस्थित मीडिया के समक्ष यह स्वीकार भी किया कि शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना व शुजालपुर एसडीएम अर्चना कुमारी के मौखिक निर्देश पर गणेश चतुर्थी का अवकाश होने के बावजूद हम यह नोटिस तामिल कराने यहां आए है। श्री जैन ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर शाजापुर कलेक्टर व शुजालपुर एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि यदि दोषी अधिकारियों पर जांचकर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो पत्रकारों का यह आंदोलन पूरे प्रदेश में बढ़ेगा। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पत्रकार शहजाद खान ने किया।इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक मक्सी इकाई राधेश्याम देवड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मक्सी दबंग देश,न्यूज आजकल, दैनिक प्रभात किरण,भरत पटेल मिधुभाषी ,समय जगत शहजाद खान न्यूज़ नेशनल, मालवा अभी तक ,साकिर खान मलोटी, दैनिक अवंतिका ,ईशाक खान संपादक मालवा न्यूज़ 24 अर्पितपरमार,दैनिक स्वदेश दीपकसालेचा(पिंटू)पत्रिका,यासीनखान,दैनिकजागरण,इकबाल खान,दस्तक,संजय भरत परमार न्यूज टुडेराठौर,करणमालवीय,नईदुनिया,मनोज जोशी मालवा न्यूज़ 24,नावेद खान मालवा न्यूज़ 24 ,मुसब खान अमरकृति,प्रवीण भावसार फोटोग्राफर,शिवालोधी,फोटोग्राफर, सुभाष जैन,अटलस्तंभ,सुरेश गुर्जर, गुर्जर दर्पण,शमद खान,लोधी पिंटू सिंह देवड़ा, अंतिम युद्ध,सतीश जैन, फ्री प्रेस, राजू सोनी अक्षर विश्व अनिल खामोरा दामोदर,भास्कर,नितेशजैन,अक्षरविश्व,वंदेभारत,सचिनकलमोदीया,दीपक पटेल, समय जगत,औसाफ खान, आमिल खान, भ्रत मदनलाल चौकीदार मांगीलाल आदि पत्रकार उपस्थित थे।
0 Comments