लायंस क्लब मक्सी द्वारा 6 दिवसीय विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन पिछले वर्ष आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा शिविर की सफलतापूर्वक पूर्णता और नागरिकों की भारी मांग को देखते हुए, इस वर्ष पुनः लायंस क्लब मक्सी द्वारा 23 से 28 सितंबर 2025 तक छह दिवसीय विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य समाज के लोगों को बिना दवा और बिना सर्जरी के प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराना है। शिविर में एक्यूप्रेशर, सुजोक और वाइब्रेशन थेरेपी जैसी प्रभावी विधियों द्वारा रोगों का उपचार और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया जाएगा।
छह दिवसीय शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर नियंत्रण, पेट के रोग, गैस, कब्ज व पाचन संबंधी समस्याएँ, मोटापा और वजन संतुलन, घुटनों, कमर व जोड़ो के दर्द, सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, साइटिका, माइग्रेन व सिरदर्द, हृदय रोग, नींद न आना, मानसिक तनाव, अवसाद, अस्थमा, खांसी-जुकाम और श्वसन रोग जैसे अनेक रोगों का उपचार किया जाएगा।
शिविर आशीर्वाद गार्डन, बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पीछे, मक्सी में आयोजित होगा। प्रतिदिन दो सत्रों में सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी—प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक तथा सायं 4 बजे से 7.30 बजे तक। पंजीयन शुल्क मात्र 100 रुपये (केवल एक बार) रखा गया है। पंजीयन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से प्रारंभ होगी।
लायंस क्लब मक्सी के अध्यक्ष लायन मयंक काबरा एवं उनकी टीम सभी नागरिकों से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कर इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ।
अधिक जानकारी और पंजीयन हेतु संपर्क करें: 9521405222, 9950560429
0 Comments