मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन चौकी क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां देर रात सोयाबीन काटकर लौट रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना उकाला गांव के समीप मोहनपुरा पुलिया पर हुई है.
धार में दर्दनाक हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप में करीब 80 से ज्यादा मजदूर सवार थे. मजदूर जामला और लटामली गांव के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से उमरबन और मनावर अस्पताल पहुंचाया.
घायलों की हालत गंभीर, धार जिला अस्पताल किया गया रेफर
उमरबन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल रेफर किया गया. देर रात तक धार अस्पताल में घायलों का इलाज चलता रहा. डॉक्टर बाज बहादुर सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में घायलों को लाया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. अब तक 3 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है.
इन तीन लोगों की मौत
मृतकों में जामला निवासी एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उमरबन अस्पताल में इलाज के दौरान जामला निवासी नराण के बेटे गोविंद (38 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. तीसरे मृतक की शिनाख्त की जा रही है.
0 Comments