जीएसटी घटने के बाद एक लाख रुपये तक हुई सस्ती, जानें किस वेरिएंट पर कितना लाभ



निसान मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट पर हालिया जीएसटी दरों में बदलाव का पूरा फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा की है। ऐसे में आप भी अगर आगामी 22 सितंबर के बाद इस सस्ती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जान लें कि किस वेरिएंट पर की एक्स शोरूम प्राइस जीएसटी घटने के बाद कितनी हो जाएगी।

 निसान मोटर इंडिया ने ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा देने का फैसला किया है। इससे कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूी मैग्नाइट की कीमतों में एक लाख रुपये तक की कमी आ जाएगी। कंपनी को विश्वास है कि प्राइस कम होने से फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के पैसे बचेंगे और ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी फायदा होगा। नई कीमतों के साथ निसान मैग्नाइट अब और भी किफायती हो गई है। 22 सितंबर 2025 से नई कीमतें लागू होंगी और कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है।

कीमतों में बदलाव के बाद अब नई निसान मैग्नाइट का बेस वेरिंट Visia MT अब 6 लाख रुपये से भी कम में मिलेगा। यह भारत की सबसे सुरक्षित और किफायती B-SUV बन गई है। नई निसान मैग्नाइट एन-कनेक्ट सीवीटी और नई निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी वेरिएंट्स की कीमत भी अब 10 लाख रुपये से कम होने का अनुमान है। इससे जो ग्राहक कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाली प्रीमियम गाड़ी चाहते हैं, उन्हें बेहतर विकल्प मिलेगा। इन वेरिएंट्स के अलावा टॉप एंड वेरिएंट्स मैग्नाइट सीवीटी टेक्ना और सीवीटी टेक्ना+ की कीमतों में भी अब क्रमश: 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये की कमी आएगी।

Post a Comment

0 Comments