मक्सी : आज के युग में पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को समझते हुए समाज सेवी संस्था लायंस क्लब मक्सी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सेंट्रल वेयरहाउस इंडस्ट्रियल एरिया मक्सी मैं पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सेंट्रल वेयरहाउस परिसर में छायादार एवं फलदार वृक्ष जैसे की आम पीपल नीम अवला बादाम सीताफल आदि का पौधा रोपण किया गया। लायन भारत परमार ने इस कार्यक्रम की सारी तैयारी की एवं बताया कि वृक्षारोपण से यहां पर कार्यरत मजदूरों एवं आने वाले किसानों को भविष्य में छाव एवं रसीले फलों का आनंद मिलेगा।
इस अवसर पर लायंस क्लब मक्सी के अध्यक्ष लायन मयंक काबरा, सचिव लायन श्रीधर माहेश्वरी, लायन राघवेंद्र सिंह सेंगर, लायन रामप्रसाद पाटीदार, लायन ओम प्रकाश शर्मा, लायन भरत परमार, लायन गोपाल खडलोया, लायन डॉ सचिन भंडारी एवं लायन सुरेंद्र पटेल उपस्थित थे।
____________________________
*मुख्य संपादक ईशाक खान*
*मालवा News 24*
0 Comments